रांची, जुलाई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो और संचालन संघ के महामंत्री शशिभूषण सिंह ने की। इस कार्यकर्ता बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के कोल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोयला उघोग में संगठित मजदूरों की लगातार घटती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कामगारों को कहा कि आज कोयला उत्पादन में हमारी भागीदारी 20 प्रतिशत से भी कम हो गई है, जिसे बढ़ाकर हमें कम से कम 50 प्रतिशत करने की जरुरत है नहीं तो आनेवाले दिनों में हम ...