रांची, फरवरी 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीआईएसएफ के गश्ती दल ने पिपरवार पीट ऑफिस के पास चोरी का लगभग 200 लीटर डीजल जब्त कर प्रबंधन को सौंप दिया है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह गश्ती दल ने संदिग्ध स्थिति देखने के बाद एंबुस लगाया था। पिपरवार खनन क्षेत्र से कुछ लोग डीजल चोरी कर छह गैलन में पीट ऑफिस के पास झाड़ियों में रखे थे। सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचकर डीजल चोरों को पकड़ने की कोशिश की, परंतु वे मौके से फरार हो गए। इस दौरान जवानों ने दो गैलन में रखे लगभग 200 लीटर डीजल जब्त किया। गश्ती दल में सूचना विभाग के आरक्षक कृष्ण कुमार राय, क्यूआरटी टीम के रमाकांत, अजीत कुमार और अन्य जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...