रांची, जून 18 -- पिपरवार, संवाददाता। किचटो पंचायत अंतर्गत तरवां गांव में मंगलवार को बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी के द्वारा तरवां से बुंडू, हैदेगिर होते हुए पाताल ग्राम तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाने वाली है। इससे पहले गांव पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी ग्रामीण पथों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा एवं सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण शीघ्र किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिपरवार मंडल सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, केरेडारी सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, मोहन महतो, डॉ. नागेश्वर साहू, डॉ. नरेश महतो, जितेंद्र साहू, माधुरी देवी, दीपक साहू, उपेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के...