रांची, जून 13 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में विश्व योगा दिवस 21 जून को मनाने को लेकर पिपरवार प्रबंधन के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में सीसीएल स्तरीय विश्व योगा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय कोयला मंत्री, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेन्दु कुमार सिंह, सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया के भाजपा विधायक उज्जवल कुमार दास, बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी समेत सीसीएल के अन्य अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...