रांची, जुलाई 9 -- पिपरवार, संवादाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के अशोक खुली खदान के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा स्थान बरवाटोला में 11 जुलाई को दिन के 11.30 बजे से प्रस्तावित है। इस लोक सुनवाई कार्यक्रम को लेकर पिपरवार प्रबंधन के द्वारा बरवाटोला में पंडाल बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, टंडवा बीडीओ देवलाल उरांव, टंडवा अंचलाधिकारी बिजय कुमार दास, वन विभाग के अधिकारी, सीसीएल मुख्यालय से आए अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...