रांची, दिसम्बर 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के सदस्यों के बीच कारो महाविद्यालय के पीछे मैदान में मुठभेड़ हुई। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कोयला कारोबारी पर हमला करनेवाले हैं। इसके बाद चतरा पुलिस विशेष गश्त अभियान पर निकली, जहां कारो मैदान के पास घात लगाए अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इसमें दोनों तरफ से तीन राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में गिरोह का गुर्गा जुबैर अंसारी गांव बुंडू, थाना केरेडारी निवासी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए रिम्स भेजा। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त की है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच में पता चला है कि जुबैर ...