रांची, अप्रैल 21 -- पिपरवार, संवाददाता। बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर राय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात 58 वर्षीय जानकी राय नामक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राय रेलवे क्रासिंग पर जानकी राय गेटमैन के पद पर रात्रि ड्यूटी पर था। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे लोडबैक करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। मृतक जानकी राय गया जिले के पहाड़गंज का निवासी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी बरकाकाना और आरपीएफ पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही थी। सहयोगी रेलवे कर्मचारी शेख मो युनूस ने बताया कि जीआरपी बरकाकाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और मृतक के बड़े पुत्र को नौकरी दे...