रांची, मई 5 -- पिपरवार, संवाददाता। महान विचारक काल मार्क्स की जयंती के अवसर पर सोमवार को एटक यूनियन द्वारा मांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, पिपरवार क्षेत्र की ओर से पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सभा आयोजित की गई। सभा के माध्यम से एचपीसी डिमांड पत्र सौंपा गया, जिसे स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश गोपाल ने प्राप्त किया। इस दौरान यूनियन ने असंगठित मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी तय करने की मांग दोहराई। सभा में अरविंद शर्मा, रहमतुल्लाह, धनेश्वर गंझू, अब्दुल्ला, दिलीप महतो, कयूम अंसारी, सेवक गंझू, अशोक गंझू, मनु महतो, रविंद्र महतो सहित दर्जनों मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...