रांची, अप्रैल 26 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल में शनिवार को स्वामी दयानंद के शिष्य पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की जयंती मनाई गई। जिसकी शुरुआत स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर रेशु चौधरी ने दीप जलाकर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित गुरुदत्त आर्य समाज के प्रमुख नेताओं में से एक थे, उन्होंने डीएवी कॉलेज की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई थी, डीएवी संस्थान के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गुरुदत्त की जयंती पर हवन-यज्ञ का आयोजन: बचरा डीएवी स्कूल में जयंती कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षक ओपी यादव के द्वारा हवन-यज्ञ कराया गया। हवन यज्ञ कार्यक्रम में स्कूल के कई बच्चे एवं शिक्षक भी शामिल हुए। हवन-यज्...