रांची, जून 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित श्रमिकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में एक समझौता वार्ता आयोजित की गई। इस वार्ता की अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने की, जबकि संचालन स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश कुमार गोपाल ने किया। करीब एक घंटे तक चली यह समझौता वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। वार्ता विफल होने के बाद मजदूरों में गहरी नाराज़गी देखी गई। झारखंड लेबर कर्मचारी मंच (जेएलकेएम) ने इस मुद्दे को लेकर अब मोर्चा खोल दिया है और 30 जून से पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। जेएलकेएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, रांची को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बचरा साइडिंग में कुल 67 मजदूर कार्यरत हैं...