रांची, अगस्त 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा चार नंबर स्थित वन बीआर कॉलोनी जाने वाले रास्ते के समीप सोमवार रात लगभग 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बोलेरो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को उसी बोलेरो वाहन से बचरा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक बताते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सनी राम उर्फ गोलू राम (पिता संजय राम, आंबेडकर नगर) और मुन्ना नायक (अशोक विहार कॉलोनी) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में थी, जिससे बाइक को संभलने का मौका ही नहीं मिला और टक्कर हो गई। हादसे में श...