रांची, अप्रैल 15 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में मंगलवार को बंगाली समुदाय के द्वारा पोइला बोइशाख हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसकी शुरुआत बंगाली समुदाय के लोगों ने बचरा काली मंदिर में मां काली की पूजा- अर्चना करने के साथ की। पोइला बोइशाख की शुरुआत 593 ई. से शुरू हुई है, यह त्योहार बंगाली समुदाय के लिए नववर्ष का प्रतीक है, जिसका काफी महत्व है। पोइला बोइशाख का बंगाली समुदाय के बीच काफी महत्व है। पोइला बोइशाख के बाद ही बंगाली समुदाय के लोगों के बीच शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। पोइला बोइशाख को लेकर पिपरवार क्षेत्र के बचरा काली मंदिर में पूजा- अर्चना करने वालों में समरजीत सरकार, परिमल पात्रा, रंजीत बनर्जी, संजय चटर्जी, प्रदीप मांझी, दीपक मांझी, शंकर मुखर्जी, रिंटू मुखर्जी, मिताली सरकार, छाया सरकार, सोमा बनर्जी, रुमा पात...