रांची, सितम्बर 1 -- पिपरवार, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार की देर शाम अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम की पिस्टल और एक गोली जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम न्यू मंगरदाहा के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड से कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने पिपरवार के ग्राम न्यू मंगरदाहा निवासी आबिद अंसारी को धर दबोचा। छापेमारी में पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी पिपरवार अभय कुमार, एसआई अभिमन्यु कुमार, एसआई संजय कुमार और अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...