रांची, मई 24 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में शनिवार की शाम न्यू संगम डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में लगने वाला यह मेला पिपरवार क्षेत्र के कर्मचारी और उनके परिजनों का मनोरंजन का साधन बनेगा। मेला के उद्घाटन के बाद उन्होंने मेला में लगे स्टाल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी, रविंद्र नाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, बाबुलाल राम, कमलजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...