रांची, नवम्बर 24 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। नौकरी की मांग को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले सोमवार को मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल फेज-वन को पूरी तरह बाधित कर दिया गया। इस अचानक हुए आंदोलन से लगभग नौ घंटे तक इस मार्ग से होने वाली कोयला ढुलाई ठप रही। रैयत ग्रामीण सुबह से ही हेसलोंग गंझु टोला के समीप रेल लाइन पर झंडा लगाकर बैठ गए, जिससे सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के राजधर साइडिंग से कोयला परिवहन पूरी तरह रुक गया। बंदी की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी दिनेश मंडल सदल बल एवं आरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटा रहा। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन ने कई बार नौकरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस पहल नहीं की गई। रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक...