रांची, जुलाई 15 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा माइनस कॉलोनी से मंगलवार की शाम करीब 4 बजे हीरो कंपनी की नीले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच01 डीसी 2995) चोरी हो गई। बाइक मालिक मंगल सिंह उर्फ काली सरदार ने बताया कि दोपहर 2 बजे काम से लौटने के बाद उन्होंने राम जानकी मंदिर के पीछे अपने आवास के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर चले गए। करीब दो घंटे बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पिपरवार थाना में लिखित सूचना दी। थाना प्रभारी अभय कुमार ने तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को बाइक की तलाश में भेजा और जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...