रांची, मार्च 24 -- पिपरवार, संवाददाता। मानव उत्थान सेवा समिति राय बचरा के तत्वावधान में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय सदभावना संत सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया। हरिद्वार से आईं प्रवचनकर्ता भुनेश्वरी बाई जी, सोनी बाई जी, प्रेरणा बाई जी और मान्यता बाई जी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पहले दिन का समापन महाआरती से हुआ। मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...