रांची, सितम्बर 28 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार के बचरा रामजानकी मंदिर परिसर में लगे मेले में व्यवसाय करने आए एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले के थाना छोड़ाही के शाहपुर गांव निवासी 32 वर्षीय जीतू महतो रविवार की भोर चार बजे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा बचरा रेलवे पोल संख्या 147/7 के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पिपरवार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...