रांची, अप्रैल 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों को इन दिनों टमाटर की फसल को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेहनत और लागत से उगाई गई टमाटर की फसल को बाजार में उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। खरीदारों की कमी के कारण किसानों को साप्ताहिक हाट-बाजारों और स्थानीय चौक-चौराहों पर खुदरा बिक्री करनी पड़ रही है, जहां न तो ग्राहकों की संख्या अधिक होती है और न ही टमाटर का भाव संतोषजनक होता है। लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा: बाजार में कम कीमत मिलने के कारण किसानों को लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल हो गया है। स्थिति यह है कि कुछ किसान टमाटर की तैयार फसल को खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ देने को मजबूर हो गए हैं। इससे उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। व्यापारियों की कमी से बढ़ी...