रांची, अप्रैल 28 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल क्षेत्र में जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पिपरवार थाना में दर्ज इस मामले के तहत सभी नामजद आरोपियों के घर नोटिस भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तोरहद गांव निवासी कृष्णा गंझू ने पिपरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रघुनाथ गंझू (नावाडीह, खलारी), सुखदेव गोप (बेलगड़ा, चंदवा), उदित कुमार पांडेय (लपरा मैकलुस्कीगंज), ब्रजकिशोर प्रसाद (खलारी), फूलचंद मुंडा (धोलीटोला मोची, चंदवा) और ललन प्रसाद (हेहेगड़ा, लातेहार) को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच के दौरान जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। ज्ञात हो कि जमीन की धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से नौकरी पाने के एक अन्य मामले मे...