रांची, अप्रैल 25 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करते ही गर्मी ने छोटे बच्चों को बीमार करना शुरू कर दिया है। खासकर छह महीने से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे पेट दर्द, लूज मोशन, बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर अभिभावक अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। सीसीएल के पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 बच्चों का ओपीडी में इलाज हो रहा है। गंभीर स्थिति होने पर उन्हें भर्ती किया जा रहा है। पिपरवार आवासीय कॉलोनी के बच्चे क्षेत्रीय अस्पताल, जबकि राय बस्ती और पुरानी राय के लोग राय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के कई लोग झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में भी जा रहे हैं। पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल के डिप्टी म...