रांची, अगस्त 1 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल के चिरैयाटांड़ ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने कोयला कारोबारी मो अरशद अंसारी पर फायरिंग की। वहीं वारदात करने के बाद अपराधी जंगल की ओर भाग निकले। वारदात में मो अरशद अंसारी बाल-बाल बच गए। घटना दिन के 10.30 बजे की है। अरशद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सुबह 10 बजे वह बीओसी ग्राम पड़रिया के पास कार से जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कार रुकवाई और पिस्तौल निकालकर गोली चलाने का प्रयास किया। इससे पहले अपराधियों के हाथ में पिस्टल देखते ही वह कार लेकर भागा और पिपरवार थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। इसके बाद पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कुछ नहीं मि...