रांची, अगस्त 5 -- पिपरवार संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार की सुबह एके 47 हथियार की 83 राउंड गोली के साथ टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मनोज तिग्गा पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा पोस्ट के खधार गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि पिपरवार का मनोज तिग्गा टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य है और उसने अपने घर में हथियार और अन्य सामान छिपाकर रखा है। इसके बाद एसडीओ टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम गठित कर आरोपी के घर से एके-47 हथियार (7.62 मिमी) की 83 राउंड गोली जब्त की गई। वहीं मनोज से पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अभय कुमार, पुअनि सुरेन्द्र उपाध्याय, सअनि बसंत कुमार महतो, शंभु यादव और संतोष यादव...