रांची, मई 2 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में एक मई को जगह-जगह पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। पिपरवार क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक संगठन ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन कर और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर मजदूर दिवस मनाया। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस झंडोत्तोलन कर मनाया गया। झंडोत्तोलन क्षेत्रीय सचिव अरविंद शर्मा ने किया। उसके बाद शहीद बेदी पर उपस्थित सभी मजदूरों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। यूनियन कार्यालय में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला ने किया। समारोह को अरविंद शर्मा,रहमतुल्ला,धनेश्वर गंझू ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि शिकागो में जो क्रांति हुई थी ,अनेकों मजदूरों ने शहादत दिया था तब जा कर 8 घंटे का का...