रांची, जुलाई 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के ग्राम जोबिया में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास के तहत पिपरवार पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई ग्राम निवासी विनोद महतो ऊर्फ सोहर, पिता मुरारी महतो के घर की गई। आरोपी के खिलाफ पिपरवार थाना में कांड संख्या 59/22, दिनांक 11/11/2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 385/387 एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस कांड में आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। विधिक प्रक्रिया के तहत अदालत से आदेश प्राप्त कर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर जनता को सूचना दी। इस अभियान का नेतृत्व पिपरवार थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार कर रहे थे। उनके साथ पुलिस टीम के अन्य जवान भी मौजूद थे। पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपी की जानकारी देने की भी अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...