रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला पिपरवार थाना कांड संख्या 31/22 से संबंधित है, जिसमें धारा 392 आईपीसी के तहत वांछित अर्जुन लकड़ा उर्फ डाबर उर्फ अर्जुन उरांव (पिता - एतवा उरांव), निवासी ग्राम कल्याणपुर को पकड़ा गया। दूसरा मामला कंप्लेंट नंबर 1128, धारा 138 एनआई एक्ट से जुड़ा है, जिसमें आरोपी अरविंद कुमार (पिता - चंद्रिका प्रजापति), निवासी बिसुझपा को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस अभियान का नेतृत्व पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार ने किया, जिसमें सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, एएसआई बसंत महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...