रांची, मई 6 -- पिपरवार, संवाददाता। समकालीन छापेमारी अभियान के दौरान 5 मई की रात्रि पिपरवार पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान के दौरान पिपरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहुत दिनों से फरार चल रहे तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें तिलक राम उर्फ तिलक डोम पिता स्वर्गीय सोहन राम ग्राम बचरा थाना पिपरवार जिला चतरा, सुनील कुमार पिता स्वर्गीय गणेश नायक ग्राम बचरा थाना पिपरवार जिला चतरा और विनोद उरांव पिता लालदेव उरांव ग्राम लरंगा थाना टंडवा जिला चतरा को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में चतरा भेज दिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि पिपरवार पुलिस के द्वारा दागी अपराधियों, दागी नेताओं और विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों के साथ- साथ वारंटियों के ख...