चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यू मंगरदाहा गांव के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड से पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के एसपी सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। गिरफ्तार अपराधी पिपरवार थाना क्षेत्र के न्यू मंगरदाहा गांव निवासी 20 वर्षीय आबिद अंसारी है। उसके पास से एक 7.65 एमएम का अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए हैं। उनके पास एक अवैध पिस्टल एवं गोली है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु उनके नेतृतव में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान 31 अगस्त की रात्री को न्यु मंगरदाह...