रांची, जुलाई 1 -- पिपरवार,संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर हजारीबाग सांसद माननीय मनीष जायसवाल द्वारा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिए कुल 114 विकास योजनाओं की अनुशंसा की गई है। इन योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, अधोसंरचना, अक्षय ऊर्जा, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने मंगलवार को चतरा समाहरणालय में उपायुक्त कीर्तिश्री को यह अनुशंसा पत्र सौंपा। इस दौरान योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। बचरा दक्षिणी पंचायत में 27 योजनाएं प्रस्तावित: बचरा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बाजारटांड़ क्षेत्र में पेवर ब्लॉक, 2 उच्च विद्यालय में स्टेम लैब व पुस्तकालय, 10 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर, पिलाई डैम का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण, पिलाई डैम पुल का चौड़ीकरण, राम मंदिर व चार नंब...