रांची, अप्रैल 29 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र नए स्टाफ ऑफिसर सिविल के रुप में कुंदन कुमार ने मंगलवार की देर शाम योगदान दिया। योगदान देने के साथ ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कंपनी के नियम का पालन करते हुए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगा। पिपरवार क्षेत्र में योगदान देने के साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय मीटिंग किया। इस मीटिंग के दौरान सभी को टीम भावना के साथ काम करने की बात कही। इस अवसर पर आभास त्रिपाठी, सामंतों कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...