रांची, अप्रैल 23 -- पिपरवार, संवाददाता। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से गरीब और असहाय बेटियों के विवाह में सहयोग स्वरूप लहंगा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत किचटो, बचरा उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों की बेटियों को यह उपहार दिया गया। पायल कुमारी, सुमिन टाना भगत, सीमा कुमारी, किरण कुमारी, सोनी कुमारी और शीला कुमारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहंगा सौंपा और शुभकामनाएं दीं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...