रांची, मई 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के सफल ऑपरेशन और भारतीय सेना के शौर्य, मनोबल को उंचा करने के लिए भाजपा पिपरवार मंडल की अगुआई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा की शुरुआत बचरा पीपल चौक से सुबह नौ बजे और समापन बचरा चार चौक पर भारत माता की जयकारे के साथ की जाएगी। जानकारी देते हुए भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा ने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के सभी लोगों से इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...