रांची, अप्रैल 7 -- पिपरवार, संवाददाता। गर्मी शुरू होने के साथ ही पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के 70% से अधिक चापाकल सूख गए या खराब हो गए हैं। टंडवा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में छह पंचायत आते हैं, जिसमें कल्याणपुर पंचायत, बहेरा पंचायत, बेंती पंचायत, किचटो पंचायत, बचरा उत्तरी पंचायत और बचरा दक्षिणी पंचायत आते हैं। इन पंचायत में जिला प्रशासन, विधायक मद, जिला परिषद मद, सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा प्रतिवर्ष चापाकल लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन गर्मी शुरू होते ही छह पंचायत की आधी से अधिक आबादी पेयजल की समस्या से परेशान रहती है, सुबह होते ही पानी की तलाश में ग्रामीण महिलाएं भटकती रहती हैं, कोई चापाकल के लाइन में खड़ा रहता है तो कुछ महिलाएं नाला और तालाब से पानी माथे प...