रांची, जून 18 -- पिपरवार, संवाददाता। टंडवा प्रखंड अंतर्गत पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के बचरा उत्तरी एवं बचरा दक्षिणी पंचायतों को वर्ष 2018 में नगर पंचायत घोषित किया गया था। लेकिन स्थानीय और विधानसभा स्तर पर जनविरोध के चलते वर्ष 2023 में तत्कालीन मुख्य सचिव, झारखंड सरकार ने नगर पंचायत को भंग करने की घोषणा कर दी। विघटन के बावजूद आज तक न तो पंचायत चुनाव कराए गए और न ही पंचायती राज के अंतर्गत कोई विकास कार्य शुरू हुआ है। पिछले 6 वर्षों से दोनों पंचायतों की करीब 15 से 20 हजार की आबादी विकास के हर पहलू से वंचित है। न तो कोई सरकारी योजना धरातल पर उतरी है और न ही कोई प्रतिनिधि काम कर रहे हैं। ग्रामीणों को मामूली सरकारी कार्यों के लिए 30 किलोमीटर दूर टंडवा प्रखंड या फिर 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय चतरा जाना पड़ता है। इससे जनता में भारी नाराजगी है।...