रांची, मई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के 10 2 उच्च विद्यालय बचरा और डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों और राजयोग मेडिटेशन के लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ने नशे के गंभीर सामाजिक और मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डाला, जबकि ममता बहन ने विद्यार्थियों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। ब्रह्माकुमार मंगल भाई ने नशे को विनाशकारी बताते हुए इससे मुक्ति के लिए राजयोग को एक प्रभावी उपाय बताया। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर स्थित ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला में निःशुल्क मार्गदर्शन उपलब्ध है। विद्यालयों और समुदाय में मिल रहा सहयोग: कार्यक्रम क...