रांची, मई 9 -- खलारी, संवाददाता। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज के दौरान हिन्दुस्तान की जीत की दुआ मांगी। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई, नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर हो रही गोलाबारी में भारत की जीत और भारतीय सेना की कामयाबी को लेकर खुदा से दुआ मांगी गई। बचरा जामा मस्जिद के सदर इस्लाम अंसारी ने कहा कि हम सभी लोगों को भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व है। बचरा जामा मस्जिद के मौलाना हाफिज मुमताज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तकरार के बीच भारत की जीत को लेकर सभी लोगों ने दुआ मांगी। फारुख मंसूरी ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों को ...