रांची, अगस्त 25 -- पिपरवार, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अगस्त को चिरैयाटांड़ फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी विशाल कुमार गंझू ग्राम सखुआटोला का निवासी है। पुलिस ने चारों के पास से एक कट्टा, तीन गोली, एक चोरी की बाइक और एक स्मार्ट फोन जब्त किया है। पुलिस को 24 अगस्त को सूचना मिली थी कि चारों आरोपी बेंती मैदान में पुनः अपराध करने की साजिश रच रहे थे। टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने चारों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने एक अगस्त को चिरैयाटांड़ में कोल लिफ्टर पर हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अभय कुमार, उत्तम कुमार तिवारी, संजय कुमार, राजेश कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार, आ...