रांची, जून 22 -- पिपरवार, संवाददाता। टंडवा प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेत्री रीना कुमारी ने रविवार को पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार से औपचारिक मुलाकात कीं। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने शाल ओढ़ाकर थाना प्रभारी को सम्मानित किया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी पर रोक लगाने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, क्षेत्र की अपराधिक घटना और चोरी की घटना पर नियंत्रण करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...