रांची, जुलाई 31 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल क्षेत्र पिपरवार के 9 गैर-कार्यपालक कर्मियों को उनके सेवा-समाप्ति के अवसर पर बुधवार को एक सादे समारोह में विदाई दी गई। बचरा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने की, जबकि मंच संचालन उपकार्मिक प्रबंधक अरुण कुमार महतो ने किया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में पिपरवार, सीएचपी-सीपीपी, अशोक और क्षेत्रीय स्टोर इकाइयों के कर्मी शामिल हैं। सेवानिवृत्त कर्मियों में अनिल कुमार सिन्हा (वरिष्ठ ओवरमैन), द्युति नाथ महतो (ओएस), श्री भागिरथ (आर्म गार्ड), बिनोद कुमार राम (फिटर सह ऑपरेटर ग्रेड-सी), रामलाल महतो (डंप ऑपरेटर), सुरेश प्रसाद साहू (ड्राइवर), खेदू महतो, शंकर महतो एवं डेगन महतो (सभी ईपी फिटर) शामिल हैं। कार्यक्रम में सीसीएल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियो...