रांची, जून 20 -- पिपरवार,संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने योगाभ्यास करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इस योगाभ्यास शिविर के दौरान डीएवी स्कूल पिपरवार के योग शिक्षक राकेश कुमार ने सभी लोगों को योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास शिविर में पिपरवार क्षेत्र के सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, महिला होमगार्ड जवान समेत अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। इस योगाभ्यास शिविर में अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश कुमार गोपाल, स्ट...