रांची, मई 28 -- पिपरवार,संवाददाता । पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को एकदिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्घाटन पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्य करने के दौरान सतर्कता और जागरूकता बहुत ही जरूरी है। कार्यशाला का आयोजन उत्खनन विभाग, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में पिपरवार क्षेत्र, मगध संघमित्रा क्षेत्र, आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र, एन के क्षेत्र, रजहरा क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना था। इसके लिए मुख्यालय से अजय कुमार, चीफ मैनेजर उत्खनन...