कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता पइंसा क्षेत्र के गोसैलमपुर गांव में मंगलवार की शाम पिपरमेंट प्लांट का टैंक फट गया। इसकी चपेट में आने से दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सभी को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। गोसैलमपुर निवासी संतोष कुमार विश्वकर्मा ने पिपरमेंट का तेल निकालने के लिए गांव के समीप ही प्लांट लगा रखा है। मंगलवार की शाम तेल निकालने को टैंक के नीचे आग जलाई गई थी। इस दौरान हीट अधिक होने की वजह से टैंक फट गया। पास में काम कर रहे गांव के संतोष कुमार, उनकी पत्नी सुभद्रा देवी व बेटा राजन चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्लांट मालिक व अन्य लोगों ने आनन-फानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने सभी को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां ...