आरा, सितम्बर 27 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपितों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के विरुद्ध पीड़ित के पिता ने कृष्णगढ़ थाने में दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना के सभी मुख्य बिंदुओं पर जांच करते हुए आरोपितों की गिरफ्तार हेतु छापेमारी कर रही है। पीड़ित के पिता ने लिखित प्राथमिकी में कहा है कि आरोपितों की ओर से मेरी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की जा रही थी। इसका विरोध करने पर नामजद लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों को जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि आरोपितों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...