कोडरमा, नवम्बर 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पिपचो स्थित शिव मंदिर परिसर में सेवा भारती कोडरमा की ओर से रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नारी शक्ति दिवस का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्वाभिमान, नेतृत्व क्षमता और सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत निधि कुमारी और नंदनी कुमारी के प्रभावशाली कविता पाठ से हुई, जिसने उपस्थित लोगों में देशभक्ति और नारी शक्ति के प्रति सम्मान की भावना जागृत की। इसके बाद गायत्री कुमारी ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, संघर्ष और उनके अदम्य साहस पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई ने अपने नेतृत्व, वीरता और दृढ़ संकल्प से अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान दिया। अतिथियों ने रानी लक्ष्मीब...