कोडरमा, मई 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि> भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जहां लोग परेशान है,तो दूसरी ओर करीब 30 हजार आबादी वाले लोगों के लिए जलमीनार से पानी की समस्या गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या से लोग दर- दर भटक रहे हैं। प्रखंड के पिपचो में 6.25 लाख लीटर क्षमता वाली जलमीनार से पांच गांवों पिपचो,खगराडीह, टीटहिया, दलदलिया, घाघडीह को पानी मिलना था। लेकिन जलमीनार से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जलमीनार में पानी तिलोकरी इंटेकवेल से आता है। ग्रामीणों के मुताबिक इस समस्या पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी को इसकी चिंता नहीं है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया रामेश्...