हजारीबाग, जून 12 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपचो जंगल के पास खेत में एक पिकअप वाहन पलट गया। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन झारखंड सरकार के नशा मुक्ति प्रचार कार्य में चल रहा था। यह पिकअप वाहन डालटनगंज से प्रचार कार्य के लिए जामताड़ा जा रहा था। इसी बीच पिपचो के पास सिवाने नदी से पहले वाहन पलट गई। इसकी सूचना पाकर दारु पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को थाना ले गई। जहां से कागजी खानापूर्ति के बाद वाहन को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...