कोडरमा, जनवरी 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पिपचो चौक पर शुक्रवार को बगोदर के पूर्व विधायक एवं जननायक महेंद्र सिंह के 21वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने की। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला सचिव मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि महेंद्र सिंह के शहीद हुए 21 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी आवाज खेत-खलिहानों से लेकर सड़कों तक गूंज रही है। शहादत दिवस के मौके पर बगोदर में हजारों लोग एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने कहा कि महेंद्र सिंह ने बगोदर की धरती से जनसंघर्ष की राजनीति की जो शुरुआत की थी, उसे पूरे गिरिडीह जिला, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और...