मुख्य संवाददाता, अप्रैल 16 -- पुणे के स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे (50) का अपहरण कर बिहार में उनकी हत्या करने की घटना के बाद पटना पुलिस ने साइबर गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों ने रुपये ट्रांजैक्शन के वक्त उनकी इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित एमपिन कोड की मांग की तो उन्होंने उसे बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। फिर उनके शव को जहानाबाद के घोषी में फेंक दिया गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि ई-मेल भेजकर अपराधियों ने लक्ष्मण से संपर्क किया था। कोल इंडिया से स्क्रैप का बड़ा काम दिलवाने के नाम पर उन्हें भरोसे में लेकर पटना बुलाया गया। इसके बाद 11 अप्रैल को ही उन्हें एयरपोर्ट से अगवा कर लिया गया। हालांकि उस वक्त उन्हें अपराधियों की ...