बक्सर, अप्रैल 14 -- अभियान 14 से 20 अप्रैल के बीच अग्नि सुरक्षा सप्ताह का होगा आयोजन कमलदह पोखरा के शहीद स्मारक पर फायरकर्मियों ने रखा मौन बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलेभर में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस की शुरूआत हुई। इस क्रम में शहर के स्टेशन रोड में मौजूद कमलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर विभागीय शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उपस्थित अधिकारी व जवानों ने अग्निसुरक्षा सप्ताह के पिन फ्लैग को लगाया। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों को भी पिन फ्लैग लगाया गया। इस मौके पर सोमवार को पहले दिन फायर कर्मियों ने ललिता वेलनेस हॉस्पिटल में आग से बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया और अग्निशमन यंत्रो की जांच की गई। जिला सहा...