दिल्ली, जून 5 -- ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील पिनाकी मिश्रा और पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से दूसरी बार लोकसभा पहुंची चर्चित एमपी महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में शादी कर ली है। कांग्रेस से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले दोनों ही नेता की यह दूसरी शादी है। 1 बार कांग्रेस और 3 बार बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद रहे पिनाकी या तृणणूल कांग्रेस (टीएमसी) से 1 बार विधायक और 2 बार सांसद बन चुकीं महुआ ने इस शादी पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जर्मनी से दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर खामोशी है। सूत्रों ने बताया कि पिनाकी और महुआ कुछ समय से काफी करीब (कॉर्टशिप) थे। पुरी के एक सूत्र ने बताया कि शादी की योजना पहले भी बनी थी लेकिन महुआ के विवादों के कारण टलती जा रही...